केन्द्रीय सूचना और प्रसारण तथा मछली पालन, पशुपालन और डेयरी पालन राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरूगन केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चल रहे केन्द्र सरकार के आउटरीच प्रोग्राम यानी लोक-सम्पर्क कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले गए। उनका श्रीनगर हवाईअड्डे से कुलगाम जिले में कई आयोजनों में भाग लेने और विकास परियोजनाओं का आकलन करने का कार्यक्रम था।
डॉक्टर मुरूगन ने कुलगाम जिले के अरिगुंटु में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए बाढ संरक्षण बांध के चौथे चरण का उदघाटन किया। एक करोड रूपये की अनुमानित लागत से बने इस बांध से पांच से अधिक गांवों को बाढ से राहत मिलेगी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने चेकपोरा कुलगाम में अमृत सरोवर मिशन के अन्तर्गत एक झरने का उदघाटन किया। बाद में डॉक्टर मुरूगन चांसर हैचरी और ट्राउट मछली फॉर्म में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
News & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें