सूरजकुंड: मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में कहा है कि, हमने 2024 तक हर राज्य में NIA शाखाएं स्थापित करने का फैसला किया है। गुरुवार(27 Oct ) को वे हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने कहा कि, हमारे संविधान में कानून-व्यवस्था को संभालने का जिम्मा राज्य को दिया गया है लेकिन अब तकनीक के बढ़ावे के साथ कई ऐसे कानून भी अस्तित्व में आए हैं जिनकी कोई सीमा नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ बताया कि, कानून-व्यवस्था की परिस्थिति का विषय जब राज्य का जिम्मा है उस वक्त सीमा रहित अपराधों का मुकाबला करने के लिए तभी हम सफल हो सकते हैं जब सभी राज्य मिल कर इसपर चिंतन करें और रणनीति बनाए।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें