सतना: मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय ज़िला प्रशासन ने सतना में हुए PM आवास योजना घोटाले में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ की। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सतना जिला पंचायत के CEO डॉ परीक्षित राव ने बताया कि, हमें PM आवास योजना में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। इसमें जनपद और ज़िला स्तरीय अधिकारियों ने जांच की जो सही पाई गई है। हमने फिलहाल रोजगार सहायक,तत्कालीन सरपंच और पंचायत ब्लाक समन्वयक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ किया है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में सतना, ASP एस. के. जैन ने बताया कि, कलेक्टर की जन सुनवाई में यह मामला आया था। इस पर ज़िला पंचायत CEO द्वारा जांच की गई और उनको इस मामले में सत्यता मिली। उनके प्रतिवेदन के आधार पर धाना नागौद में धारा 409, 420, 34 IPC के अंतर्गत संबंधितों के ख़िलाफ़ अपराध पंजीकृत किया गया है।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें