गुजरात के वलसाड में एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त घटना वलसाड के अतुल के पास हुई है। वंदे भारत ट्रेन से गाय को टक्कर लगी है। इससे ट्रेन के अगले हिस्से में नुकसान हुआ है। अगला हिस्सा टूट गया है। वहीं ट्रेन के इंजन के पास के निचले हिस्से में भी नुकसान हुआ है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, वलसाड में वंदे भारत ट्रेन के साथ यह घटना सुबह लगभग 8 बजकर 17 मिनट पर हुई। एक्सीडेंट के बाद वंदे भारत ट्रेन 30 मिनट तक रुकी रही। पौने नौ बजे के करीब ट्रेन को अतुल रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जानकारी के बाद रेल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मीडिया सूत्रों के अनुसार, हादसे के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया है कि, वंदे भारत ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। केवल फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच का नोज कोन कवर क्षतिग्रस्त हुआ है। वंदे भारत ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है। इस पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें