तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार दोपहर को अपनी सेवाओं को करीबन 5 घंटे के लिए बंद कर दिया और इसके पीछे की वजह पूरी तरह धार्मिक है। चूँकि, भगवान विष्णु को स्नान कराने के लिए रनवे से गुजरने वाले जुलूस अरट्टू की वजह से ऐसा किया गया है। ये एयरपोर्ट हर वर्ष 2 बार अपनी फ्लाइट्स की टाइमिंग में पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा की वजह से बदलाव करता है। दरअसल मंदिर का यह जुलूस रनवे के पास से गुजरता है। मंगलवार को तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर उड़ान सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक पांच घंटे के लिए निलंबित रहीं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। दरअसल, यहां ‘भगवान विष्णु को स्नान कराने’ के लिए रनवे से गुजरने वाले जुलूस ‘‘अरट्टू’’ के कारण मंगलवार दोपहर को पांच घंटे के लिए उड़ान सेवाएं बंद कर दी गईं। हवाई अड्डा मशहूर पद्मनाभ स्वामी मंदिर की सदियों पुरानी इस परंपरा के लिए हर साल दो बार अपनी उड़ानों के कार्यक्रम में परिवर्तन करता है। मंदिर का यह जुलूस यहां रनवे के पास से गुजरता है।
मंदिर के ‘‘अरट्टू’’ जुलूस के साथ ही मंगलवार को अलपसी उत्सव संपन्न हो गया। मीडिया की माने तो, हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने बताया कि उड़ान सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक पांच घंटे के लिए निलंबित रहीं। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरबिया सहित प्रमुख विमान वाहकों की कम से कम 10 उड़ानें रद्द कर दीं गईं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सेवाएं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक ठप रखी गईं थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें