इस्राइल में पूर्व प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने सत्ता में वापसी की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और सहयोगी दलों ने मंगलवार को हुए संसदीय चुनाव में जीत हासिल की। कल घोषित अंतिम परिणामों के अनुसार लिकुड पार्टी को एक सौ 20 सदस्यों की संसद में 32 सीटें और गठबंधन को 64 सीटें मिलीं हैं। मीडिया की माने तो, वर्तमान प्रधानमंत्री यायर लपिद की पार्टी को 24 सीटें और उनके गठबंधन को 51 सीटें मिली है। पिछले चार वर्ष से भी कम समय में इस्राइल में यह पांचवां संसदीय चुनाव था। 73 वर्षीय बेन्यामिन नेतन्याहू पिछले 15 वर्ष में पांच बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, एक बार फिर इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बनने जा रही है। वे पांचवी बार इजराइल के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। पीएम मोदी ने नेतन्याहू को ट्वीट कर बधाई दी है। इजराइल के वर्तमान प्रधानमंत्री यैर लैपिड ने भी नेतन्याहू को फोन कर जीत की बधाई दी। इस बीच नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने साथी गठबंधन दलों से बातचीत शुरू कर दी है। मीडिया के अनुसार, पीएम मोदी के ट्वीट का बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद मेरे दोस्त, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इजराइल और भारत के बीच निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।’
Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें