एलन मस्क के ट्विटर के टेकओवर करने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही कंपनी में बड़ी छंटनी हो सकती हैं। अब यह कयास सही साबित हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस आने से मना किया गया है। अपने मेल के जरिए ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाइए।’
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, ट्विटर में जल्द ही 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी की जाएगी। एलन मस्क ने आते ही कई झटके देना शुरू कर दिए हैं। टि्वटर में बदलाव का दौर जारी है। टॉप के लगभग सभी अधिकारी हटाए जा चुके हैं और अब बारी निचले स्तर के कर्मचारियों की है। मीडिया में आई खबर के आधार पर, कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें