मप्र : मध्य प्रदेश के गुना में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने पर एक छात्र को कथित तौर पर सजा देना दो टीचर्स को भारी पड़ गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के गृह मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने दोनों टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। गुना स्थित एक स्कूल में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने वाले एक छात्र को कथित तौर पर दंडित किए जाने पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मीडिया की माने तो, लड़के के माता-पिता ने दावा किया कि बुधवार को देशभक्ति के नारे लगाने के लिए नाबालिग बालक को दो पीरियड की अवधि तक जमीन पर बैठाया गया था। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के 2 टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन टीचर्स पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल असेंबली के दौरान ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने पर एक छात्र को सजा दी थी। बुधवार को गुना के क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई इस कथित घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। गुरुवार को छात्र के परिजनों और कुछ सामाजिक संगठनों ने स्कूल परिसर के सामने धरना दिया। मीडिया में आई खबर के अनुसार, कुछ लोगों ने स्कूल के कैंपस में ‘हनुमान चालीसा पाठ’ का भी आयोजन किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संदर्भ में टिप्पणी के लिए क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करने वाले संगठन से संपर्क नहीं हो सका।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें