सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर शुक्रवार सुबह अचानक डाउन हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुछ यूजर्स को ट्विटर पर लॉगइन करने में दिक्क्त आई है। बहुत सारे यूजर्स ट्विटर वेबसाइट पर लॉगइन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि कई सारे यूजर्स ऐसे भी थे जो अपना अकाउंट ट्विटर पर आसानी से लॉगइन कर पा रहे थे। मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, यूजर जब लॉगइन करने की कोशिश कर रहे थे, तब “समथिंग वेंट रॉन्ग” का पॉपअप दिखाई दे रहा था। विदित हो कि, जबसे एलन मस्क के ट्विटर के नए मालिक बने हैं, तबसे वह लगातार बड़े बदलावों की बात कर रहे हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, कई सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि वे अपना ट्विटर अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लॉगिन करने की कोशिश करने पर ज्यादातर लोगों को ‘समथिंग वेंट रॉन्ग’ का एरर प्रॉम्प्ट मिल रहा है। कुछ लोगों को ‘लेटस ट्राई अगेन’ के मैसेज मिल रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। बहुत से यूजर्स को फीड पेज के लोड होने के बाद “समथिंग वेंट रॉन्ग’ का पॉपअप दिखाई दे रहा है। मीडिया के अनुसार, सुबह 7 बजे के आसपास यह समस्या गंभीर हो गई और बहुत से लोगों को ट्विटर अकाउंट एक्सेस करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें