केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारतीय रेल के निजीकरण की सरकार की कोई योजना नहीं है। भारतीय रेल मजदूर संघ के पेरामबुर में आयोजित 20वें अखिल भारतीय सम्मेलन का दिल्ली से वर्चुअल उद्धाटन करते हुए, उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भारतीय रेल के निजीकरण के बार-बार आरोप लगा रहे है, लेकिन यह एक विशाल और जटिल संगठन है, फिलहाल इसके निजीकरण की कोई योजना सरकार के पास नहीं है।
रेल मंत्री ने इस अवसर पर रेल विभाग को नई तकनीक से लैस करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे के उन्नतीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
courtesy newsonair