पाकिस्तान में नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए कल नैशनल असेंबली की बैठक होगी।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने आज प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये । पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के शाह महमूद कुरैशी ने भी इस पद के लिए अपना नामांकन जमा किया है। इससे पहले कल नैशनल असेंबली में विश्वास मत खोने के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटना पडा था। 342 सदस्यीय नैशनल असेंबली में बहुमत के लिए आवश्यक 172 मतों की तुलना में विपक्ष के पक्ष में 174 मत पडे। इमरान खान पाकिस्तान के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्हें नैशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री का पद छोडना पडा है।
प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के बाद इमरान खान ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान 1947 में स्वतंत्र देश बन गया, लेकिन सत्ता परिवर्तन के विदेशी षढयंत्र के खिलाफ फिर से उसका स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ। उन्होंने अपनी सरकार गिराने की कई अवसरों पर की गई कोशिश के लिए कथित विदेशी षढयंत्र को जिम्मेदार ठहराया।
इस बीच, नैशनल असेंबली में पाकिस्तान-तहरीके-इस्लाम पार्टी के सदस्यों ने त्यागपत्र देने का फैसला किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि यह प्रक्रिया कल प्रधानमंत्री के निर्वाचन के बाद शुरू हो जायेगी।
courtesy newsonair