मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात विधानसभा के लिए भाजपा की पहली सूची जारी हो गई है। सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ेंगे। गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। मीडिया की माने तो, क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को भाजपा ने जामनगर नॉर्थ से दिया टिकट है। वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जिन प्रमुख नामों की घोषणा की गई है, उनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मोरबी के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत्य, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और हार्दिक पटेल शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी जामनगर उत्तर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं हार्दिक पटेल को भाजपा ने विधानसभा विरामगाम से उम्मीदवार बनाया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी माजुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने मोरबी के एक पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत्य को मैदान में उतारा है। कांतिलाल अमृत्य ने मोरबी पुल हादसे के वक्त लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें