मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मीडिया के अनुसार, मेटा के इस फैसले का असर भारत में काम कर रहे उसके कर्मचारियों पर भी पड़ सकता है। मेटा के भारत में करीब 400 कर्मचारी हैं और फाइनैंशियल परफॉर्मेंस के लिहाज से उसका ऑपरेशन यहां बेहतर रहा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हजारों कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की है। जुकरबर्ग ने बुधवार को कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि मेटा छंटनी से 11,000 से अधिक कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, मेटा सीईओ ने कहा कि आज मैं मेटा के इतिहास में किए गए कुछ सबसे कठिन बदलावों को साझा कर रहा हूं। मैंने अपनी टीम के आकार को लगभग 13 फीसदी कम करने और अपने 11,000 से अधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों को जाने देने का निर्णय लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें