5G नेटवर्क प्रदाता के रूप में रिलायंस जियो और एयरटेल लगातार अपना विस्तार कर रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में जियो ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए बेंगलुरू और हैदराबाद में JIO TRUE 5G की शुरुआत कर दी है। मीडिया के अनुसार, बेंगलुरू और हैदराबाद को मिलाकर अब जियो की 5जी सेवा देश के आठ शहरों में शुरू की जा चुकी है। ये शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, नाथद्वार, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद हैं। इसके साथ ही एयरटेल भी देश के दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी और कोलकाता जैसे आठ शहरों में अपनी एयरटेल 5G प्लस इंटरनेट सर्विस की शुरुआत कर चुका है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के आधार पर, रिलायंस जियो ने दो और शहरों में अपनी जियो ट्रू 5जी सेवाओं का विस्तार किया है। अब बेंगलुरु और हैदराबाद में भी जियो ट्रू 5जी लॉन्च हो गया है। देश के 6 शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा में पहले से ही जियो की ट्रू 5जी सेवाएं मिल रही हैं। बेंगलुरु और हैदराबाद दोनों ही शहर भारत के साइबर और डिजिटल हब माने जाते हैं। मीडिया की माने तो, ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर जियो लगातार अपने नेटवर्क को और मजबूत बना रहा है। जियो अपनी ट्रू5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रहा है, ताकि ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव दिया जा सके।
#dajilyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें