कोचीन शिपयार्ड ने भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ देश की प्रथम हाइड्रोजन ईंधन चालित द्रुतगति नौका के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लिए किया जाएगा। शिपयार्ड ने छह विद्युत चालित द्रुतगति नौकाएं बनाने के लिए भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इनमें से चार नौकाएं उत्तर प्रदेश और दो गुवाहाटी के लिए बनाई जाएंगी।
वाराणसी में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के समय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कोचीन शिपयार्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हाइड्रोजन ईंधन चालित वातानुकूलित द्रुतगति नौका में एक सौ यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इसे कोच्चि में परीक्षण और ट्रायल के बाद वाराणसी में तैनात किया जाएगा। वातानुकूलित इलैक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाएं नदी जल में कम दूरी की यात्रा के लिए तैयार की गई हैं। इनमें 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इन नौकाओं के संचालन से राष्ट्रीय जलमार्गों पर प्रदूषण में कमी लाने में मदद मिलेगी।
News & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें