उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 131 पर जयपुर से नेपाल जा रही मजदूरों से भरी एक मिनी बस में भीषण आग लगने से करीबन 17 मजदूर बाल बाल बच गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने नेपाल जा रही बस में आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि, नेपाली मजदूरों को ले जा रही मिनी बस में आग प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी दमकल विभाग इस पूरे मसले की जांच कर रहा है कि बस में आग आखिरकार कैसे लगी है। आग लगने से जलकर खाक हुई बस को उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कुदरेल चौकी पर खड़ा करके रखा गया है।
मीडिया की माने तो, इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस आग का गोला बन गई। बस में सवार 17 लोग धुआं उठते ही बस से उतर गए, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। ये सभी नेपाल के रहने वाले हैं और मजदूरी का काम करते हैं। बस जयपुर से नेपाल जा रही थी, तभी रास्ते में यह घटना हो गई, और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें