मीडिया सूत्रों द्वार प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर कहा है कि, आप सभी को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । आज पूरा देश श्रद्धा और सम्मान के साथ भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती मना रहा है। मैं देश के सपूत और क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा को आदरपूर्वक नमन करता हूं।इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि, 15 नवंबर की ये तारीख भारत की आदिवासी परंपरा के गौरवगान का एक विशेष दिन है। मैं इसे अपनी सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि इसे 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित करने का सौभाग्य मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि, भगवान बिरसा मुंडा केवल हमारी राजनीतिक आजादी के महानायक थे, इतना ही नहीं है। वो हमारी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक ऊर्जा के संवाहक भी थे। आज देश भगवान बिरसा मुंडा समेत करोड़ों जनजातीय वीरों के सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
News & Image Source: Twitter @AHindinews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें