देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न अवधि के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है और अब उनके लोन की EMI और बढ़ने वाली है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार SBI ने लोन को लेकर कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर-मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.15 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है। इससे ज्यादातर कंज्यूमर लोन महंगे हो जाएंगे क्योंकि होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज एमसीएलआर से लिंक्ड होते हैं।
मीडिया की माने तो, एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर को 7.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह छह महीने के एमलीएलआर को 7.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत किया गया है। एक वर्ष के एमसीएलआर को 7.95 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें