नेपाल में चुनाव को लेकर 18, 19 व 20 नवंबर को सीमा बंद रहेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंदी के दौरान केवल आवश्यक सेवा पेट्रोलियम पदार्थ, एंबुलेंस व मरीजों को आने-जाने की सुविधा पूर्व की तरह दोनों देशों की तरफ से प्रदान की जाएगी। मीडिया की माने तो, नेपाल में 20 नवंबर को प्रतिनिधि तथा प्रदेश सभा सदस्य के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा तीन दिनों के लिए बंद रहेगी। नेपाल में आयोजित चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए यह फैसला लिया गया है। सीमा से जुड़े थाना क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, नेपाल में आगामी 20 नवंबर को होने वाले राज्य और प्रतिनिधि सभा के चुनाव को मद्देनजर इंडो-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आज गुरुवार के रात 12 बजे से 72 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा सील हो जायेगा। इसे लेकर दोनों देशों के सीमावर्ती जिले के आला अधिकारियों ने पूर्व में बैठक कर इस बातों को लेकर निर्णय लिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें