मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato के Co-Founder Mohit Gupta ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोहित गुप्ता साढ़े चार वर्ष पहले ज़ोमैटो से जुड़े थे। ट्विटर के बाद अब जोमैटो में भी इस्तीफे की कहानी शुरू हो गई है। एक के बाद एक तीन बड़े अधिकारी कंपनी को अलविदा कह चुके हैं। कंपनी भी कई बदलाव से गुजर रही है। ऐसे में इस कंपनी के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, इस्तीफे की ताजा सूची में अब Zomato कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने कंपनी को अलविदा कह दिया है। हालांकि वो एक निवेशक के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे। मोहित गुप्ता इस कंपनी में पिछले साढ़े चार सालों से जुड़े हुए थे। कई बड़े पदों पर रह चुके थे। ऐसे में उनका इस्तीफा कई सवालों को जन्म दे रहा है। हालांकि मोहित गुप्ता ने इस्तीफा क्यों दिया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें