मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Jet Airways एयरलाइन की दिक्कतों का खात्मा होता नहीं दिख रहा है और अब इस कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक और मुश्किल खबर आ चुकी है। सैलरी में कटौती से लेकर बिना वेतन छुट्टी पर भेजे जाना इसका हिस्सा है। जेट एयरवेज अपने फ्लाइंग ऑपरेशन को फिर से शुरू करने में अनिश्चितता के बीच अपने कई कर्मचारियों के वेतन में कटौती के साथ बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, जेट एयरवेज परिचालन को फिर से शुरू करने में अनिश्चितता के बीच अपने कई कर्मचारियों के वेतन में कटौती के साथ बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी। विमानन कंपनी अपने नए मालिक के आने के बाद अभी तक परिचालन शुरू नहीं कर पायी है। मीडिया की माने तो, समूह की समाधान योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने पिछले वर्ष जून में मंजूरी दी थी। एयरलाइन को भी नागर विमानन महानिदेशालय से इस साल मई में हवाई परिचालन का प्रमाणपत्र मिल गया, उसके बावजूद जेट एयरवेज का परिचालन शुरू नहीं हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें