मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया में भूकंप के कारण 56 लोगों की मृत्यु हो गयी है। लगभग सात सौ लोग घायल भी हुए हैं। पश्चिमी जावा के सियान्जुर में आज दोपहर रिक्टर पैमाने पर पांच दशमलव छह अंक की तीव्रता का भूकंप आया। इसका केन्द्र जमीन में दस किलोमीटर की गहराई पर था। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं। सयांग अस्पताल में भूकंप के कारण विद्युत सेवा बाधित है, इस कारण डॉक्टर घायलों का उपचार नहीं कर पा रहे हैं। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि सियान्जुर में कई भवन ध्वस्त हो गए हैं। इनमें एक अस्पताल और एक आवासीय विद्यालय शामिल है। भूकंप केन्द्र से सौ किलोमीटर दूर राजधानी जाकार्ता में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। गगनचुम्बी इमारतों को खाली करा लिया गया था।
News Source : newsonair
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें