मंगलवार के कारोबारी सत्र में Paytm का शेयर औंधे मुंह जा गिरा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पहला बार हुआ है जब पेटीएम का शेयर 500 रुपये नीचे जा लुढ़का है। कंपनी नवंबर 2021 में 2150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी। लेकिन 2150 रुपये वाला शेयर इश्यू प्राइस से 78 फीसदी नीचे 477 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, जोरदार कमाई की आस में डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली देश की दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के बुरे दिन खत्म होते नहीं दिख रहे हैं। देश में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर उतरने वाली पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में लिस्टिंग के दिन से शुरू हुई कब थमेगी कहना मुश्किल है। मंगलवार को एक बार फिर पेटीएम के शेयरों में बड़ी गिरावट हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें