मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के लिए कर्टेन रेजर समारोह में शामिल हुए। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को ग्रोथ इंजिन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना है। इसके लिए राज्य सरकार ने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के आगामी 5 वर्ष के कार्यक्रम को आप सबके सामने प्रस्तुत किया है। इस उद्देश्य में हमारी सरकार आगामी 10-12 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि समर्थन के लिए हमने 40 से अधिक देशों से संपर्क किया हैं। इसमें से समिट के भव्य आयोजन में हमारे साथ हिस्सा लेने के लिए 21 देशों से सहभागिता के लिए अनुरोध किया है जिसमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस ने हमारे साथ सहभागिता व्यक्त की है।
Courtesy & Image Source: Twitter @AHindinews
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें