भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच डकवर्थ लुइस (DLS) नियम के तहत टाई रहा जिसके चलते भारत ने 1-0 से यह सीरीज जीत ली है। दरअसल, इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया था। वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की पारी 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से गेंदबाज़ी में मो. सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल को 1 विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश की वजह से मैच रुकने तक 9 overs में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए थे।
डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 9 ओवर में 76 रन चाहिए था, लेकिन भारत का स्कोर मैच रोके जाने के वक्त 75 रन था। ऐसे में मैच टाई पर समाप्त हुआ। मो. सिराज को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 overs में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट लिए। वही सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया।
Image Source: Twitter @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #IndianCricketTeam #Sportsnews #INDvsNZ
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें