केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि डिजिटल मीडिया के विनियमन के लिए सरकार जल्द ही एक कानून लाएगी। जयपुर में कल एक समाचार पत्र के रजत जयंती समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अब डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी मान्यता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले समाचार प्रसार एक पक्षीय था लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विकास के साथ यह बहुआयामी हो गया है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया से अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करने तथा भय और भ्रम का माहौल बनाने से बचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व्यापार सुगमता तथा दैनिक जीवन को सुविधा संपन्न बनाने के लिए प्रयासरत है और कंपनियों की पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव इसी दिशा में एक कदम है। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का सबसे बड़ा संदेशवाहक है और पत्रकारिता का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों और लोकतंत्र में आस्था को मजबूत करना है।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @Anurag_Office
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #DigitalMedia #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें