सहारनपुर के कई प्रमुख कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर से चल रही इनकम टैक्स के छापेमारी से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। विदित हो कि, 24 नवंबर की सुबह लगभग 6 बजे इनकम टैक्स की करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने शहर के कई कारोबारियों के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा। आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई से शहर के कारोबारियों में काफी अफरातफरी मची है। जिन कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई हो रही है, उनमें से कई प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, महानगर में बड़े उद्यमियों, कारोबारियों और सीए के यहां आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई लगातार जारी है। दूसरे दिन भी कई शहरों से आई आयकर विभाग की टीम उद्यमियों के घरों और प्रतिष्ठानों पर जांच पड़ताल में जुटी रही। रात में भी आयकर की कार्रवाई नहीं रुकी। छापे की कार्रवाई जारी रहने से महानगर के कारोबारियों में खलबली मची है। ज्ञात हो कि, गाजियाबाद, दिल्ली, देहरादून, आगरा, कानपुर आदि स्थानों के आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग दस स्थानों पर छापा मारा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें