(DGCA) ने स्पाइसजेट के 90 पायलेटों को बोईंग 737 Max उड़ाने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाया है। इन पायलेटों को इनकी अगले राउंड की ट्रेनिंग पूरा होने तक बोइंग 737 Max को उड़ाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीजीसीए के चीफ अरुण कुमार ने कहा कि फिलहाल के लिए हमने इन पायलेटों को बोईंग 737 Max की उड़ान से प्रतिबंधित कर दिया है, इन लोगों को अब विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आई तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।