समस्तीपुर : जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। बीते रविवार देर रात एक अनियंत्रित बोलेरो ने करीबन 15 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर जितवारपुर कन्हैया चौक के पास की है। हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मीडिया के अनुसार, फिलहाल 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार बोलेरो ने कहर बरपाया है। रोसड़ा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने करीबन 15 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर है। मीडिया की माने तो, कुछ अन्य को भी अधिक चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें