आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने फ्रांस के रक्षामंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू से भेंट की। दोनों पक्षों ने वैश्विक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय सुरक्षा से संबंधित विषयों के साथ ही आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान, भारत की मेक इन इंडिया नीति को ध्यान में रखते हुए भविष्य की युद्धक आवश्यकताओं के अनुरूप अनुसंधान और विकास तथा विनिर्माण पर बल दिया गया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांस के रक्षामंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के दृष्टिकोण के अनुरूप कार्रवाई-उन्मुख और समयबद्ध दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया। दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अंतरिक्ष, साइबर तथा समुद्र सहित सुरक्षा संबंधी कई पहलुओं पर ध्यान देने पर सहमत हुए।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @airnewsalerts
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NewDelhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें