जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को जल्दी से पूर्ण करें : सीएम शिवराज सिंह

0
211

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि जल जीवन मिशन में स्वीकृति के लिए शेष रही परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कर ग्रामों में पानी पहुँचाना सुनिश्चित करें। जनता के पैसे का सदुपयोग हो। परियोजनाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। मंत्रालय के अधिकारी ग्राम सभाओं में जाएँ और क्षेत्र भ्रमण कर प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निवास कार्यालय में मिशन की परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हर घर जल सर्टिफिकेशन में प्रदेश 34 प्रतिशत के साथ देश में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। बुरहानपुर के बाद अब अगले चरण में निवाड़ी और इंदौर जिले में हर घर नल से जल पहुँचाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाएगा। मिशन लोगों की जिंदगी बदलने का अवसर, इसे जन-अभियान बनाये। प्रदेश में पेयजल नमूनों की जाँच बेहतर तरीके से हो रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि समूह एवं अन्य सभी जल-प्रदाय योजनाओं को पूर्ण करने की कार्यवाही जल्दी से हो। परियोजनाएँ पूर्ण होने पर गाँव में उत्सवी माहौल में लोकार्पण किया जाये।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि भी पहुँचें। मैं भी वर्चुअली जुडूँगा और एक गाँव में भी जाऊँगा। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में राजगढ़ जिले की गोरखपुरा परियोजना पूर्ण होगी, जिससे 145 ग्रामों को लाभ होगा। इन सभी 145 ग्रामों को जोड़ कर लोकार्पण की तैयारी करें। इसी तरह आगे भी कार्यक्रम करते रहें। प्रदेश में लगभग 3 हजार ग्रामों के लिए सितम्बर 2023 तक पूर्ण होने वाली। परियोजनाओं के लोकार्पण सतत रूप से हों। इसी तरह शिलान्यास के कार्यक्रम भी किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि परियोजनाओं का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बेहतर प्रचार-प्रसार हो। पूरी कर ली गई परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए कार्यक्रम तय कर लिए जाएँ और ग्रामीणों को वर्चुअली जोड़ने की व्यवस्था करें। अधिकारी कार्यक्रम के पहले गाँवों में भ्रमण भी करें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here