राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का आज सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, RJD संरक्षक को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य डोनेट करेंगी। उन्होंने आज ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आज लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, “रॉक एंड रोल के लिए तैयार।”
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट होना है। विदित हो कि, उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उनको किडनी दे रही हैं। रोहिणी आचार्य ही लगातार ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं और एक तरह से पल-पल की जानकारी भी दे रही हैं। चाहे अस्पताल से तस्वीर की बात हो, चाहे लालू प्रसाद यादव के एयरपोर्ट पहुंचने की, वह ट्विटर पर लोगों को इससे जुड़े अपडेट्स दे रही हैं। सोमवार को ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने फिर ट्वीट किया। मीडिया की माने तो, रोहिणी के इस हौसले को देखकर ट्विटर पर लोग जमकर शुभकामनाएं देने लगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें