फीफा विश्वकप 2022 में, भारतीय समयानुसार मंगलवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पुर्तगाल 16 साल के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। पिछली बार 2006 में पुर्तगाल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। पुर्तगाल के लिए मैच में रामोस ने तीन गोल किए। रामोस ने 17वें, 51वें और 67वें मिनट में गोल किया। उनके अलावा 39 वर्षीय डिफेंडर पेपे ने 33वें मिनट, राफेर गुएरेरो ने 55वें मिनट और राफेल लियायो ने इंजरी टाइम (90+2वें मिनट) में गोल किया। स्विट्जरलैंड के लिए मैनुअल अकांजी ने मैच के 58वें मिनट में गोल किया।
इससे पहले, मोरक्को ने कल खेले गए एक अन्य प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में निर्धारित 90 मिनट तक एक भी गोल नहीं होने के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। एक्स्ट्रा टाइम के समाप्त होने के बाद स्कोर 0-0 ही रहा। जिसके चलते फिर मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से हुआ। जिसे मोरक्को ने जीता। ज्ञात हो कि मोरक्को विश्व कप इतिहास में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पंहुचा है। इससे पहले मोरक्को की टीम 1986 में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।
शुक्रवार, 9 दिसंबर को पहले क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया का सामना कतर के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे ब्राजील से होगा।
Image Source: Twitter @FIFAWorldCup
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #FifaWorldCup2022 #MoroccovsSpain #PortugalvsSwitzerland #PreQuarterfinals #Football
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें