ऑनलाइन व्यापार पोर्टल, राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) के आज छह वर्ष पूरे हो रहे हैं। भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम- ई-नाम, कृषि वस्तुओं के ऑनलाइन व्यापार की सुविधा के लिए विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की मंडियों और बाजारों को जोड़ने का मंच उपलब्ध कराता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 में आज ही के दिन ई-नाम की शुरूआत की थी। यह पूरी तरह से भारत सरकार से वित्त पोषित है और लघु किसान कृषि व्यापार संघ इसे लागू कर रहा है।