हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढते खतरे का मुकाबला करने के लिए अमरीका, ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी सैन्‍य उपस्थिति बढाएगा

0
202

अमरीका ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का फैसला किया है। अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन ने कहा है कि उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में स्थित हवाई पट्टी का उन्‍नयन करने का फैसला लिया गया है ताकि अमरीकी विमान अधिक संख्या में उतर सके। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हवाई पट्टियों का इस तरह से उन्नयन किया जाएगा ताकि उनपर लम्बी दूरी के बमबर्षक विमान बी-52 को ठहराया जा सके। यह विमान अमरीका का सबसे उन्नत बमबर्षक विमान है।

ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और रक्षामंत्री रिचर्ड मार्ल्स और विदेश मंत्री पेनी वॉंग तथा अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन की वाशिंगटन डीसी में बैठक के बाद यह घोषणा हुई।

श्री ऑस्टिन ने यह भी घोषणा की कि अमरीका इस क्षेत्र में अपने वायु, थल और नौसेना की बारम्बारता बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि अमरीका ने ऑस्ट्रेलिया में युद्धक उपकरण और ईंधन सुविधा पहले ही बढ़ाने का फैसला किया है ताकि वहां तैनात अमरीकी बलों की क्षमता बढ़ायी जा सके। श्री ऑस्टिन ने कहा कि अमरीका जल्द-जल्द परमाणु पनडुब्बी हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया की मदद करेगा।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here