कल मध्यप्रदेश के रीवा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन पर 444 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चुरहट सुरंग और बाइपास के निर्माण से रीवा और सिद्धी के बीच की दूरी 7 किलोमीटर घट गई है। उन्होंने कहा कि चार लेन की सतना-बेला सड़क के निर्माण से क्षेत्र में कोयला, सिमेंट और हीरा उद्योग के लिए संपर्क आसान हो जाएगा। उन्होंने मध्यप्रदेश की सबसे पहली 2.28 किलोमीटर लंबी 6 लेन वाली दोहरी सुरंग और रीवा में 13 किलोमीटर 4 लेन वाले बाई पास का भी उद्घाटन किया।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @nitin_gadkari
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Rewa #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें