मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 2022 में कमर्शियल फ्लाइट के लिए 1,081 पायलटों को लाइसेंस जारी किए हैं। यह आंकड़ा पिछले एक दशक में किसी भी साल के लिए सबसे ज्यादा है। कमर्शियल पायलट लाइसेंस जारी किए जाने के आंकड़े ऐसे समय सामने आए हैं जब देश का नागरिक उड्डयन क्षेत्र कोरोनो महामारी के बाद परेशानी का सामना कर रहा है। सिविल एविएशन सेक्टर खुद को मजबूत करने की कोशिश में लगा हुआ है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, DGCA ने 2022 में वाणिज्यिक उड़ान के लिए 1,081 पायलटों को लाइसेंस जारी किए हैं। यह बीते एक दशक में किसी एक साल में जारी सबसे अधिक लाइसेंस हैं। मीडिया की माने तो, रिकॉर्ड संख्या में ‘कमर्शियल पायलेट लाइसेंस या सीपीएल’ ऐसे वक्त जारी किए गए जब देश का नागर विमानन क्षेत्र कोरोना वायरस महामारी के बाद अब तेज गति से पुनरुद्धार कर रहा है और घरेलू हवाई यातायात महामारी-पूर्व स्तर को छूने की दिशा में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें