हाल ही में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश की और एक राहगीर की जान बचाई, ये बात सामने आने के बाद अब लोग लेडी पुलिस ऑफिसर की तारीफ कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर पुलिस में ट्रैफिक में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर सोमवार को मुख्य मार्ग पर वाहनों की हेलमेट चेकिंग कर रहीं थीं, इसी दौरान अचानक उनकी नजर सड़क किनारे तड़पते एक राहगीर पर पड़ी। लोग उस व्यक्ति को शराबी समझकर नजर अंदाज कर रहे थे, लेकिन वह व्यक्ति हार्ट अटैक आने के चलते दर्द से छटपटा रहा था। लेडी पुलिस ऑफिसर ने उसे तत्काल CPR देना शुरू किया और उसकी जान बचाई।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, ग्वालियर में 62 वर्षीय रिटायर्ड अकाउंटेंट को सड़क पर चलते-चलते अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए। पास में ही ड्युटी पर तैनात पुलिस वाली बेटी सोनम पराशर को जब इसकी खबर लगी तो वो तुरंत वहां पहुंची और सीपीआइ देकर बुजुर्ग की जान बचाई। शख्स को तुरंत पुलिस की कार से ही अस्पताल पहुंचाया गया और अब बुजुर्ग खतरे से बाहर हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें