भारत को अगर किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ेगा नहीं – राजनाथ सिंह

0
224

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को सख़्त संदेश देते हुए कहा है कि – अगर भारत को किसी ने नुक़सान पहुँचाया तो वह भी बख्शेगा नहीं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश के तौर पर उभरा है और दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में से 1 बनने की ओर अग्रसर है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन फ़्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को सम्बोधित करते हुए एक संकेतात्मक संदेश भी दिया कि भारत “ज़ीरो-सम गेम” की कूटनीति में विश्वास नहीं करता और इसलिए किसी एक देश के साथ संबंध, दूसरे देश की क़ीमत पर निर्भर नहीं हो सकते। उन्होंने यहाँ भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा उनके सम्मान में आयोजित किए गये एक समारोह में भारतीय सैनिकों द्वारा चीन के साथ सीमा पर दिखाई गई वीरता का ज़िक्र करते हुए कहा कि “ मैं खुले तौर पर यह नहीं कह सकता कि उन्होंने (भारतीय सैनिकों ने) क्या किया और हमने (सरकार ने) क्या फ़ैसले लिए, लेकिन मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूँ कि (चीन को) एक संदेश गया है कि भारत को अगर कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here