महंगे पेट्रोल और बढ़ते प्रदूषण जैसी परेशानियां जनता के साथ ही सरकार को भी परेशान कर रही हैं। आने वाले समय में इन दोनों प्रमुख परेशानियों का समाधान हो सकता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेल कंपनियों के साथ ही दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों की ओर से भी फ्लेक्स फ्यूल जैसी तकनीक पर काम किया जा रहा है। जापानी दो पहिया बनाने वाली कंपनी सुजुकी भी फ्लेक्स फ्यूल तकनीक पर काम कर रही है। कंपनी की ओर से जिक्सर को इस तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया की माने तो, TVS Motors की कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहतरीन फ्लेक्स फ्यूल बाइक Apache को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक पर काम भी शुरु कर दिया है। विदित हो कि, इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी देखने को मिल जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, TVS की ओर से जिस बाइक में इस तकनीक को दिखाया गया है, वह कंपनी की प्रीमियम बाइक्स में से एक अपाचे है। अपने सेगमेंट में इसे काफी पसंद किया जाता है। कंपनी सबसे पहले इसी बाइक के साथ फ्लेक्स फ्यूल सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी की ओर से अपाचे बाइक के जिस प्रोटोटाइप को दिखाया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें