प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शिलंग में पूर्वोत्तर परिषद की स्वर्ण जयन्ती समारोह का उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर वे परिषद की आधिकारिक बैठक के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वर्ष 1971 में संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत पूर्वोतर परिषद का गठन किया गया था और सात नवम्बर 1972 को शिलंग में इसका औपचारिक उदघाटन किया गया था। इस वर्ष नवम्बर में इसकी स्थापना के 50 वर्ष पूरे हुए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोतर क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी उदघाटन भी करेंगे। इनमें शिलंग में भारतीय प्रबंधन संस्थान-आईआईएम, पूर्वोतर परिषद की परियोजनाओं और मेघालय राज्य परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे मेघालय के 4-जी टॉवरों को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे।
News Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें