नागर विमानन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय सम्पर्क योजना ”उड़े देश का आम नागरिक” -उड़ान को नवाचार की श्रेणी में श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए चुना गया है। केन्द्र सरकार ने विभिन्न जिलों, राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों द्वारा किये गये श्रेष्ठ कार्यों की पहचान को दर्शाने के लिए इस पुरस्कार की शुरूआत की थी। मंत्रालय ने कहा है कि उड़ान योजना ने सुशासन और गुणवत्तापरक मानकों को अपनाकर अंतिम छोर तक हवाई सम्पर्क स्थापित करने पर जोर दिया। इस पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र और दस लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। नागर विमानन मंत्रालय को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को आयोजित समारोह में ये पुरस्कार दिया जाएगा।
पांच वर्ष की छोटी अवधि में 415 उड़ान मार्गों को 66 हवाई अड्डों से जोड़ा गया। इनमें हैली पोर्टस् भी शामिल हैं। इससे 92 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए। उड़ान योजना से समूचे देश में विभिन्न क्षेत्रों को लाभ हुआ, जिनमें पर्वतीय राज्य, पूर्वोत्तर क्षेत्र और द्वीप समूह शामिल हैं।
courtesy newsonair