भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे भैरों सिंह राठौड़ का जोधपुर में निधन हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भैरों सिंह 1987 में बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए थे और इन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राठौर 1971 युद्ध के वेटरन हैं जो उस दौरान लोंगेवाला पर तैनात थे और असाधारण पराक्रम दिखाया था। भैरो सिंह को सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। बीएसएफ ने इनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बीएसएफ उनकी, साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण को सलाम करता है। प्रहरी परिवार इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है।”
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में लोंगेवाला चौकी पर अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले भैरों सिंह का आज, सोमवार को निधन हो गया है। उन्होंने जोधपुर एम्स में अंतिम सांस ली। वे 81 वर्ष के थे। कुछ समय पहले उन्हें सीने में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। मीडिया की माने तो, सेना मेडल से सम्मानित पूर्व सैनिक भैरो सिंह से दो दिन पहले विजय दिवस पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें