मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार के भुगतान के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरइएस) के बाबू को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह 40 हजार रुपए की मांग करते हुए फाइल दबाए हुए था। केवलारी में 30 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया गया है। फाइनल बिल में ठेकेदार सुरेंद्र कुमार माल्या को विभाग से 6 लाख रुपए का भुगतान लेना था। जिसकी फाइल अधीक्षण यंत्री कार्यालय जबलपुर में अटकाकर रखी गई थी।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस ने तहसील चौक स्थित संभागीय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ बाबू शंभू सिंह ठाकुर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा। मीडिया की माने तो, कार्यालय में पदस्थ बाबू द्वारा ठेकेदार को 6 लाख का भुगतान कराने के नाम पर 40 हजार की रिश्वत माँगी गई थी। सोमवार को जैसे ही ठेकेदार ने बाबू को रिश्वत की रकम थमाई लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान कार्यालय में हड़कम्प की स्थिति रही।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें