प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल तीन दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे। श्री मोदी कल गांधीनगर में विद्यालयों के कमान और नियंत्रण केन्द्र का दौरा भी करेंगे। यह केन्द्र प्रतिवर्ष पांच सौ करोड़ से अधिक आंकड़े जुटाता है और उनका गुणवत्तापूर्वक विश्लेषण करता है तथा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और डाटा विश्लेषण के ज़रिये विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता में वृद्धि करता है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री बनासकांठा के दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कई अन्य की आधारशिला रखेंगे। वे जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन, वैश्विक पारंपरिक औषधि केन्द्र की आधारशिला भी रखेंगे।
बुधवार को प्रधानमंत्री गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन से निवेश, अनुसंधान और विकास, स्टार्टअप तंत्र और स्वास्थ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
courtesy newsonair