हार्दिक पंड्या नए साल की शुरुआत बतौर कप्तान करने जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने उनसे टी20 और वनडे टीम की कप्तानी को लेकर चर्चा भी की है। बतौर कप्तान आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। गुजरात टाइटंस को उन्होंने पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया। पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री तक उन्हें टी20 टीम की कमान देने की बात कह चुके हैं। मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम हार्दिक की कप्तानी में ही खेलेगी। इसके बाद उन्हें भारत की वनडे और टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।
मीडिया के अनुसार, हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हुए 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में आठ विकेट भी लिए। इसके बाद जून के महीने में उन्हें भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया और ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें