मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है और पीएम मोदी को मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया है। मीडिया के अनुसार, सीएम योगी ने कहा, ‘राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित पीएम मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी!’ देश में एक बार फिर कोरोना की आहट है। चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच सीएम योगी और पीएम मोदी की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम योगी शनिवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान दिल्ली पहुंचने के बाद वे सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। मीडिया की माने तो, दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात के दौरान बातचीत हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें