नई दिल्ली: MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से भेंट की

0
236
नई दिल्ली: MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से भेंट की
नई दिल्ली: MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से भेंट की Image Source: Twitter @OfficeofSSC @narendramodi

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – “आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में भेंट करने का सौभाग्य मिला और सार्थक चर्चाएं भी हुईं। अनेकों विषयों पर माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन मिला।”

नई दिल्ली: MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से भेंट की
Image Source: Twitter @CMMadhyaPradesh

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – “मध्यप्रदेश में 8, 9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है। इसमें दुनियाभर के 80 से ज्यादा देशों के प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश पधार रहे हैं। प्रदेश की परंपराओं के अनुकूल उनके स्वागत की व्यवस्था की जा रही है। हमने अनेकों प्रकार के कार्यक्रम की रचना की है।”

उन्होंने आगे कहा कि – “मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने इंदौर पधार रहे हैं। प्रदेश में 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति जी भी पधार रहे हैं। मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का वर्चुअली शुभारंभ करने का आग्रह किया है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में अधिक देशों के बिजनेसमैन, डेलीगेशन, 34 देशों के एंबेस्डर्स भी पधार रहे हैं।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – “मध्यप्रदेश में जी-20 के अनेकों आयोजन होने हैं। मध्यप्रदेश में 8 बैठकें होंगी। खेलो इंडिया गेम्स भी मध्यप्रदेश में आयोजित होंगे। आज भोपाल में इसका लोगो लॉच होगा। इन सभी प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री जी से मार्गदर्शन मिला व उन्होंने अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इसके अतिरिक्त हमने मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया है। धरती पर हमारे जनजातीय भाई-बहनों को जंगल, जमीन और जल व उनकी संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने जो नियम बनाए हैं उन पर भी विस्तार से चर्चा की।”

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि – “प्रधानमंत्री जी को प्रदेश के विकासकार्यों की भी जानकारी दी। मप्र में फ्लोटिंग पावर प्लांट लगने वाला है। बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछाकर बिजली बनाएंगे, तो जमीन भी बचेगी, पानी भी भाप बनकर नहीं उड़ेगा। इस प्रोजेक्ट का मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से शिलान्यास करने आग्रह किया है।”

Courtesy: Twitter @CMMadhyaPradesh

Image Source: Twitter @OfficeofSSC @narendramodi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #NewDelhi #MadhyaPradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here