राजस्थान में गर्मी के बाद अब सर्दी का कहर शुरू हो गया है जहां इस बार ठंड ने दिसंबर महीने में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के कई शहरों में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जहां चुरू में सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजस्थान के माउंट आबू में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है जहां गाड़ियों के शीशे और मैदानों में बर्फ की परत जम गई है। वहीं घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के बीच लोगों की दिनचर्या खासा प्रभावित हुई है और लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पूरा प्रदेश शीतलहर के आगोश में जकड़ सकता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, राजस्थान के सीकर, नागौर, बीकानेर, पिलानी, अलवर, बनस्थली और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज शीतलहर भी चल रही है, जिससे हवा में गलन भी है। यहां तक कि प्रदेश के कई शहरों में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है। पूरा प्रदेश शीतलहर के आगोश में जकड़ा हुआ है। सड़कों पर भयानक कोहरा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें