AUS vs SA: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक

0
209
AUS vs SA: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक
AUS vs SA: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक AUS vs SA: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज का पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है और इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा कसा हुआ है। आज मैच का दूसरा दिन है और आज का दिन खास तौर पर डेविड वार्नर के नाम रहा, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। डेविड वार्नर ने आज 200 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और दो छक्के लगाए।

डेविड वार्नर का ये 100वां टेस्ट भी है, इसलिए उनकी आज की पारी और भी ज्यादा अहम हो जाती है। इसी मैच में डेविड वार्नर ने कई सारे नए रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट का जश्न इस तरह से मनाया कि पहले अर्धशतक लगाया, इसके बाद उसे शतक में तब्दील किया और उसके बाद दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। ये अपने आप में बड़ी बात है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेविड वार्नर अब दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने साल 2021 में अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। पहले जो रूट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे पर अब इस क्लब को डेविड वार्नर ने भी ज्वाइन कर लिया है।

Image Source: Twitter @ICC

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #DavidWarner #SportsNews #AUSvsSA #CricketNews #TestMatch

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here